HindiGS.Com के बारे में

 यदि आप एक स्टूडेंट है और किसी प्रकार का Competitive Exam से जुड़ी तैयारी कर रहे हैं तो आप भी अपना बहुत सारा पढ़ाई ऑनलाइन ही करते होंगे । क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई करने से आपको आपकी सवाल से जुड़ी हर जानकारी कुछ सेकेंड के अंदर ही मिल जाती है ।

इसी बात को ध्यान में रखते हमने हिंदी HindiGS.Com की स्थापना की है । HindiGS.Com एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप सभी को हर प्रकार के Competitive Exam से जुड़ी मैटेरियल्स बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड करवाई जाती है ।

Rakesh Kumar Gond (2)

Rakesh Kumar Gond Founder and Author

मेरा नाम राकेश कुमार गोंड है और मैं HindiGS.Com ब्लॉग का फाउंडर हूँ । by प्रोफेशन मैं एक टीचर हूँ और by पैशन एक ब्लॉगर । मेरा और मेरे टीम का हमेशा यही कोशिश रहता है की मैं अपने विद्यार्थियों की सुविधा के हिसाब से ही कंटेंट प्रोवाइड करूँ जिससे उनको अधिक से अधिक लाभ हो सके ।

यदि आप एक स्टूडेंट हैं और किसी Competitive Exam की तैयारी करते हैं तो इस ब्लॉग पर आपको हर वो चीझ मिलेगी जो आपके लिए उपयोगी होगी । मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं।

Scroll to Top