Railway all Types of Exam Details in Hindi. आज से लगभग 165 वर्ष पूर्व शुरू हुई भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र में से एक है । यदि आप एक स्टूडेंट हैं और आपका भी सपना है रेलवे में जॉब पाना तो आपको सबसे पहले यह जानना पड़ेगा कि आखिर रेलवे में किस-किस प्रकार के जॉब मिलते हैं और आप उन सभी जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ।
इस लेख में हम जानेंगे की रेलवे में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं, वह एग्जाम कौन कंडक्ट करवाता है और रेलवे का एग्जाम पास करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी । यदि आप इसके बारे में सब कुछ विस्तार से जाना चाहता है तो इस लेखक हो अंत तक जरूर पढ़ें । इस लेख को अंतिम तक पढने के बाद रेलवे से जुड़े आपके मन में सारी डाउट क्लियर हो जाएगी ।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रेलवे के एग्जाम 4 ग्रुप में होते हैं । ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी । यहां पर हम बिल्कुल विस्तार से जानेंगे की किस ग्रुप में भी कौन-कौन से पोस्ट आते हैं, ग्रुप ए में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं, ग्रुप बी में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं, ग्रुप सी में कौन कौन से पोस्ट आते हैं और ग्रुप डी में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं ।
Railway all Types of Exam Details in Hindi
महत्वपूर्ण बिन्दू
- Railway all Types of Exam Details in Hindi
- Railway Group A
- Railway Group B
- Railway Group C
- Railway Group D
- Salary in Indian Railway by Group
- Railway Recruitment Board RRB Exams Syllabus in Hindi रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा सिलेबस
- सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति
- अंकगणित
- सामान्य जागरूकता
- Railway से जुड़ी महत्वपूर्ण Short Form के Full Form
- निष्कर्ष
- इसे भी पढ़ें
Railway Group A
- Indian Railway Traffic Services ( IRTS)
- Indian Railway Account Services ( IRAS )
- Indian Railway Personal Service ( IRPS )
- Indian Railway Protection Force ( IRPF )
- Indian railway Service of Engineers ( IRCE )
- Indian Railway Stores Services ( IRSS )
- Indian Railway Service of Mechanical Engineer ( IRRSM )
- Indian Railway Service of Electrical Engineer ( IRSEE )
- Engineering Services Examination ( ESE )
- Special Class Railway Apprentice ( SCRA )
- Indian Railway Service of Signal Engineer ( IRSSE )
- Indian Railway medical service ( IRM )
- Allied Services ( IAS )
यह सभी एग्जाम ग्रुप ए के अंदर करवाए जाते हैं । इन सभी एग्जाम को देने के लिए आप सभी को ग्रेजुएशन कंप्लीट करना अनिवार्य होता है ।
यदि आपका ग्रेजुएशन फाइनल हो गया है तो आप सभी ग्रुप ए का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल होते हैं । ग्रुप ए के सभी एग्जाम UPSC ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) द्वारा आयोजित किया जाता है ।
Railway Group B
- Assistant Nursing Officer ( ANO )
- Senior Section Officer ( SSO )
- Depot Material Superintendent ( DMS )
Railway group B के लिए किसी भी तरीके का एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाता है । इस ग्रुप में ग्रुप सी के जो भी लोग होते हैं उन लोगों को ही प्रमोट करके ग्रुप बी में भेज दिया जाता है ।
ग्रुप सी का प्रमोशन उनकी कार्यक्षमता और काबिलियत के हिसाब से की जाती है । ग्रुप सी के किस कर्मचारी को ग्रुप बी में प्रमोट किया जाएगा यह कई बातों पर निर्भर करता है ।
Railway Group C
- Non Technical job
- Ticket Collector ( TC )
- Clerk
- Goods Guard ( GG )
- Assistant Station Master ( ASM )
- Traffic Apprentice ( TA )
- Junior Account Assistant-cum-typist ( JAA )
- Senior Clerk-cum-typist
- Commercial Apprentice ( CA )
- Traffic Assistant ( TA )
- Enquiry-cum-reservation Clerk ( ECRC )
- Senior Time Keeper ( STK )
- Technical Jobs ( ALP and technician )
यह सभी एग्जाम ग्रुप सी के अंतर्गत आते हैं । ग्रुप सी का एग्जाम आरआरबी ( RRB ) एनटीपीसी ( NTPC ) के द्वारा आयोजित किया जाता है ।
Railway Group D
- Helper
- Hospital assistant ( HA )
- Points man ( PM )
- Porter
- Track maintainer ( TM )
- Gateman
यह सभी पोस्ट ग्रुप डी के अंतर्गत आते हैं । ग्रुप डी का एग्जाम आरआरसी ( RRC ) के द्वारा आयोजित किया जाता है ।
Salary in Indian Railway by Group
- Group A में काम करने वाले लोगों की सैलरी लगभग लगभग ₹100000 का आसपास होती है ।
- Group B में काम करने वाले लोगों की सैलरी लगभग ₹50000 के आसपास होती है ।
- Group C में काम करना लोगों की सैलरी ₹35000 से लेकर के ₹40000 तक की हो सकती है ।
- Group D में काम करने वाले लोग सैलरी ₹19000 से लेकर के ₹20000 तक होती है ।
Railway Recruitment Board RRB Exams Syllabus in Hindi रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा सिलेबस

सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति
- अनुरूपता
- वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रंखला
- कोडिंग और डिकोडिंग
- गणितीय संख्याएं
- समानताएँ और अंतर,
- संबंध,
- विश्लेषणात्मक तर्क
- युक्ति वाक्य
- बिना क्रम के रखना (जंबलिंग)
- वेन आरेख
- पहेली
- आँकड़ा
- पर्याप्तता
- कथन निष्कर्ष
- कथन निर्णय लेना
- निर्णय
- नक्शा
- आलेखों की व्याख्या इत्यादि
अंकगणित
- अंक प्रणाली
- बॉडमस
- दशमलव, भिन्न
- लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक
- अनुपात एवं समानुपात
- प्रतिशत
- क्षेत्रमिति
- समय तथा कार्य
- समय तथा दूरी
- सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज
- लाभ व हानि
- सामान्यबीज
- गणित
- ज्यामिति और त्रिकोड़मिति
- प्रारंभिक ज्यामिति इत्यादि
सामान्य जागरूकता
- सामान्य जागरूकता
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ
- खेल औरक्रीड़ा
- भारत की कला और संस्कृति
- भारतीय साहित्य
- भारत के स्मारक और स्थान
- सामान्य विज्ञानं और जीव विज्ञानं (10 वीं सीबीएसई तक)
- भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
- भारत और विश्व की भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल
- भारतीय राजनीति और शासनसंविधान और राजनीतिक प्रणाली
- भारत के सामान्य वैज्ञानिक अवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम
- संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन
- भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण के मुद्दे
- कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग
- सामान्य सक्षिप्तियाँ
- भारत में परिवहन प्रणाली
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारत और विश्व प्रसिद्द हस्तियां
- ध्वजपोत (विशेष)
- सरकारी कार्यक्रम
- भारत की वनस्पति और जीव
- भारत के महत्त्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक संगठन आदि ।
Railway से जुड़ी महत्वपूर्ण Short Form के Full Form
- RRB Full Form – Railway Recruitment Board ( रेलवे नियुक्ति संस्था )
- NTPC Full Form – National Thermal Power Corporation ( नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन )
- ALP Full Form – Assistant Loco Piolet ( सहायक लोको पायलट )
- IRTS Full Form – Indian Railway Traffic Services ( भारतीय रेल यातायात सेवा )
- IRAS Full Form – Indian Railway Account Services ( भारतीय रेलवे खाता सेवाएँ )
- IRPS Full Form – Indian Railway Personal Service ( इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस )
- IRPF Full Form – Indian Railway Protection Force ( भारतीय रेलवे सुरक्षा बल )
- IRCE Full Form – Indian railway Service of Engineers ( भारतीय रेलवे अभियंताओं की सेवा )
- IRSS Full Form – Indian Railway Stores Services ( इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विसेज )
- IRRSM Full Form – Indian Railway Service of Mechanical Engineer ( मैकेनिकल इंजीनियर की भारतीय रेलवे सेवा )
- IRSEE Full Form – Indian Railway Service of Electrical Engineer ( भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सेवा )
- ESE Full Form – Engineering Services Examination ( इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा )
- SCRA Full Form – Special Class Railway Apprentice ( स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस )
- IRSSE Full Form – Indian Railway Service of Signal Engineer ( भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर की सेवा )
- IRM Full Form – Indian Railway medical service ( भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा )
- IAS Full Form – Allied Services ( संबद्ध सेवाएँ )
- ANO Full Form – Assistant Nursing Officer ( सहायक नर्सिंग अधिकारी )
- SSO Full Form – Senior Section Officer ( वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी )
- DMS Full Form – Depot Material Superintendent ( डिपो सामग्री अधीक्षक )
- TC Full Form – Ticket Collector ( टिकट कलक्टर )
- GG Full Form – Goods Guard ( गुड्स गार्ड )
- ASM Full Form – Assistant Station Master ( सहायक स्टेशन मास्टर )
- TA Full Form – Traffic Apprentice ( ट्रैफ़िक अपरेंटिस )
- JAA Full Form – Junior Account Assistant-cum-typist ( जूनियर खाता सहायक-सह-टाइपिस्ट )
- CA Full Form – Commercial Apprentice ( वाणिज्यिक अपरेंटिस )
- TA Full Form – Traffic Assistant ( यातायात सहायक )
- ECRC Full Form – Enquiry-cum-reservation Clerk ( पूछताछ-सह-आरक्षण क्लर्क )
- STK Full Form – Senior Time Keeper ( वरिष्ठ समय रक्षक )
- HA Full Form – Hospital Assistant ( अस्पताल सहायक )
- PM Full Form – Points Man ( प्वाइंट्स मैन )
- TM Full Form – Track maintainer ( ट्रैक मेंटेनर )
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की रेलवे के द्वारा कौन-कौन से एग्जाम कंडक्ट करवाये जाते हैं और उस एग्जाम को पास करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी । इसके साथ हमने ये भी जाना रेलवे में किस ग्रुप को कितनी सैलरी दिया जाता है ।
मुझे पूरा उम्मीद है कि आप सभी को आज का हमरा यह लेख बहुत पसंद आया होगा । यदि आप सभी को आज का मेरा यह लेख पसंद आया है तो कृपया करके आप अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें । ताकि वह लोग भी रेलवे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जान सके और समझ सके ।
इसे भी पढ़ें
- UPSC Kya Hai Full Details in Hindi UPSC की पूरी जानकारी
- SSC Kya Hai Complete Jankari in Hindi SSC की तैयारी कैसे करें
- What is DTP? ( Desk Top Publishing ) DTP का इतिहास, लाभ और उपयोग
- What is DTP? ( Desk Top Publishing ) DTP का इतिहास, लाभ और उपयोग
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।