Railway all Types of Exam Details in Hindi रेलवे एग्जाम की पूरी जानकारी

Railway all Types of Exam Details in Hindi. आज से लगभग 165 वर्ष पूर्व शुरू हुई भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र में से एक है । यदि आप एक स्टूडेंट हैं और आपका भी सपना है रेलवे में जॉब पाना तो आपको सबसे पहले यह जानना पड़ेगा कि आखिर रेलवे में किस-किस प्रकार के जॉब मिलते हैं और आप उन सभी जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ।

इस लेख में हम जानेंगे की रेलवे में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं, वह एग्जाम कौन कंडक्ट करवाता है और रेलवे का एग्जाम पास करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी । यदि आप इसके बारे में सब कुछ विस्तार से जाना चाहता है तो इस लेखक हो अंत तक जरूर पढ़ें । इस लेख को अंतिम तक पढने के बाद रेलवे से जुड़े आपके मन में सारी डाउट क्लियर हो जाएगी ।

Railway all Types of Exam Details in Hindi रेलवे एग्जाम की पूरी जानकारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रेलवे के एग्जाम 4 ग्रुप में होते हैं । ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी । यहां पर हम बिल्कुल विस्तार से जानेंगे की किस ग्रुप में भी कौन-कौन से पोस्ट आते हैं, ग्रुप ए में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं, ग्रुप बी में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं, ग्रुप सी में कौन कौन से पोस्ट आते हैं और ग्रुप डी में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं ।

Railway all Types of Exam Details in Hindi

Railway Group A

  • Indian Railway Traffic Services ( IRTS)
  • Indian Railway Account Services ( IRAS )
  • Indian Railway Personal Service ( IRPS )
  • Indian Railway Protection Force ( IRPF )
  • Indian railway Service of Engineers ( IRCE )
  • Indian Railway Stores Services ( IRSS )
  • Indian Railway Service of Mechanical Engineer ( IRRSM )
  • Indian Railway Service of Electrical Engineer ( IRSEE )
  • Engineering Services Examination ( ESE )
  • Special Class Railway Apprentice ( SCRA )
  • Indian Railway Service of Signal Engineer ( IRSSE )
  • Indian Railway medical service ( IRM )
  • Allied Services ( IAS )

यह सभी एग्जाम ग्रुप ए के अंदर करवाए जाते हैं । इन सभी एग्जाम को देने के लिए आप सभी को ग्रेजुएशन कंप्लीट करना अनिवार्य होता है ।

यदि आपका ग्रेजुएशन फाइनल हो गया है तो आप सभी ग्रुप ए का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल होते हैं । ग्रुप ए के सभी एग्जाम UPSC ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) द्वारा आयोजित किया जाता है ।

Railway Group B

  • Assistant Nursing Officer ( ANO )
  • Senior Section Officer ( SSO )
  • Depot Material Superintendent ( DMS )

Railway group B के लिए किसी भी तरीके का एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाता है । इस ग्रुप में ग्रुप सी के जो भी लोग होते हैं उन लोगों को ही प्रमोट करके ग्रुप बी में भेज दिया जाता है ।

ग्रुप सी का प्रमोशन उनकी कार्यक्षमता और काबिलियत के हिसाब से की जाती है । ग्रुप सी के किस कर्मचारी को ग्रुप बी में प्रमोट किया जाएगा यह कई बातों पर निर्भर करता है ।

Railway Group C

  • Non Technical job
  • Ticket Collector ( TC )
  • Clerk
  • Goods Guard ( GG )
  • Assistant Station Master ( ASM )
  • Traffic Apprentice ( TA )
  • Junior Account Assistant-cum-typist ( JAA )
  • Senior Clerk-cum-typist
  • Commercial Apprentice ( CA )
  • Traffic Assistant ( TA )
  • Enquiry-cum-reservation Clerk ( ECRC )
  • Senior Time Keeper ( STK )
  • Technical Jobs ( ALP and technician )

यह सभी एग्जाम ग्रुप सी के अंतर्गत आते हैं । ग्रुप सी का एग्जाम आरआरबी ( RRB ) एनटीपीसी ( NTPC ) के द्वारा आयोजित किया जाता है ।

Railway Group D

  • Helper
  • Hospital assistant ( HA )
  • Points man ( PM )
  • Porter
  • Track maintainer ( TM )
  • Gateman

यह सभी पोस्ट ग्रुप डी के अंतर्गत आते हैं । ग्रुप डी का एग्जाम आरआरसी ( RRC ) के द्वारा आयोजित किया जाता है ।

Salary in Indian Railway by Group

  • Group A में काम करने वाले लोगों की सैलरी लगभग लगभग ₹100000 का आसपास होती है ।
  • Group B में काम करने वाले लोगों की सैलरी लगभग ₹50000 के आसपास होती है ।
  • Group C में काम करना लोगों की सैलरी ₹35000 से लेकर के ₹40000 तक की हो सकती है ।
  • Group D में काम करने वाले लोग सैलरी ₹19000 से लेकर के ₹20000 तक होती है ।

Railway Recruitment Board RRB Exams Syllabus in Hindi रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा सिलेबस

Railway Recruitment Board RRB Exams Syllabus in Hindi

सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति

  • अनुरूपता
  • वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संख्याएं
  • समानताएँ और अंतर,
  • संबंध,
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • युक्ति वाक्य
  • बिना क्रम के रखना (जंबलिंग)
  • वेन आरेख
  • पहेली
  • आँकड़ा
  • पर्याप्तता
  • कथन निष्कर्ष
  • कथन निर्णय लेना
  • निर्णय
  • नक्शा
  • आलेखों की व्याख्या इत्यादि

अंकगणित

  • अंक प्रणाली
  • बॉडमस
  • दशमलव, भिन्न
  • लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • समय तथा कार्य
  • समय तथा दूरी
  • सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ व हानि
  • सामान्यबीज
  • गणित
  • ज्यामिति और त्रिकोड़मिति
  • प्रारंभिक ज्यामिति इत्यादि

सामान्य जागरूकता

  • सामान्य जागरूकता
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ
  • खेल औरक्रीड़ा
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक और स्थान
  • सामान्य विज्ञानं और जीव विज्ञानं (10 वीं सीबीएसई तक)
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत और विश्व की भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासनसंविधान और राजनीतिक प्रणाली
  • भारत के सामान्य वैज्ञानिक अवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन
  • भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण के मुद्दे
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • सामान्य सक्षिप्तियाँ
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व प्रसिद्द हस्तियां
  • ध्वजपोत (विशेष)
  • सरकारी कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जीव
  • भारत के महत्त्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक संगठन आदि ।

Railway से जुड़ी महत्वपूर्ण Short Form के Full Form

  • RRB Full Form – Railway Recruitment Board ( रेलवे नियुक्ति संस्था )
  • NTPC Full Form – National Thermal Power Corporation ( नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन )
  • ALP Full Form – Assistant Loco Piolet ( सहायक लोको पायलट )
  • IRTS Full Form – Indian Railway Traffic Services ( भारतीय रेल यातायात सेवा )
  • IRAS Full Form – Indian Railway Account Services ( भारतीय रेलवे खाता सेवाएँ )
  • IRPS Full Form – Indian Railway Personal Service ( इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस )
  • IRPF Full Form – Indian Railway Protection Force ( भारतीय रेलवे सुरक्षा बल )
  • IRCE Full Form – Indian railway Service of Engineers ( भारतीय रेलवे अभियंताओं की सेवा )
  • IRSS Full Form – Indian Railway Stores Services ( इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विसेज )
  • IRRSM Full Form – Indian Railway Service of Mechanical Engineer ( मैकेनिकल इंजीनियर की भारतीय रेलवे सेवा )
  • IRSEE Full Form – Indian Railway Service of Electrical Engineer ( भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सेवा )
  • ESE Full Form – Engineering Services Examination ( इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा )
  • SCRA Full Form – Special Class Railway Apprentice ( स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस )
  • IRSSE Full Form – Indian Railway Service of Signal Engineer ( भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर की सेवा )
  • IRM Full Form – Indian Railway medical service ( भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा )
  • IAS Full Form – Allied Services ( संबद्ध सेवाएँ )
  • ANO Full Form – Assistant Nursing Officer ( सहायक नर्सिंग अधिकारी )
  • SSO Full Form – Senior Section Officer ( वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी )
  • DMS Full Form – Depot Material Superintendent ( डिपो सामग्री अधीक्षक )
  • TC Full Form – Ticket Collector ( टिकट कलक्टर )
  • GG Full Form – Goods Guard ( गुड्स गार्ड )
  • ASM Full Form – Assistant Station Master ( सहायक स्टेशन मास्टर )
  • TA Full Form – Traffic Apprentice ( ट्रैफ़िक अपरेंटिस )
  • JAA Full Form – Junior Account Assistant-cum-typist ( जूनियर खाता सहायक-सह-टाइपिस्ट )
  • CA Full Form – Commercial Apprentice ( वाणिज्यिक अपरेंटिस )
  • TA Full Form – Traffic Assistant ( यातायात सहायक )
  • ECRC Full Form – Enquiry-cum-reservation Clerk ( पूछताछ-सह-आरक्षण क्लर्क )
  • STK Full Form – Senior Time Keeper ( वरिष्ठ समय रक्षक )
  • HA Full Form – Hospital Assistant ( अस्पताल सहायक )
  • PM Full Form – Points Man ( प्वाइंट्स मैन )
  • TM Full Form – Track maintainer ( ट्रैक मेंटेनर )

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना की रेलवे के द्वारा कौन-कौन से एग्जाम कंडक्ट करवाये जाते हैं और उस एग्जाम को पास करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी । इसके साथ हमने ये भी जाना रेलवे में किस ग्रुप को कितनी सैलरी दिया जाता है ।

मुझे पूरा उम्मीद है कि आप सभी को आज का हमरा यह लेख बहुत पसंद आया होगा । यदि आप सभी को आज का मेरा यह लेख पसंद आया है तो कृपया करके आप अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें । ताकि वह लोग भी रेलवे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जान सके और समझ सके ।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment

Scroll to Top