UP SI Kya hai ? S I का फुलफार्म Sub Inspector होता है। इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्ववद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है ।
आपका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है तो आप पुलिस उप निरीक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
S I के लिए उम्र सीमा
महत्वपूर्ण बिन्दू
S I के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष से अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए और साथ ही साथ यह बात है कि S C , S T , O B C के वर्गो वाले लोगों को विशेष प्रकार से उम्र सीमा में छूट दी जाती है।

ये सब SC ,ST,OBC, के जो विद्यार्थी होते हैं उनको उम्र सीमा में 5 साल या 10 साल के जो भी छूट दी जाती है वह अपने-अपने राज्यों के हिसाब से है । इसके लिए आप लोग लोक सेवा आयोग के बेवसाइड विजिट कर सकते हैं।
जब भी नोटिफिकेशन जारी होता है तो वहां पर यह सब जानकारी आपको मिल जाएगी ।
S I के लिए शारीरिक योग्यता क्या होती है
पुलिस उप निरीक्षक के लिए शारीरिक योग्यता भी होना अति आवश्यक है, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग योग्यताएं दी जाती हैं।
- पुरुषों के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं के लिए हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पुरुषों की छाती बिना फुलाए 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए और फुलाकर 87 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- महिलाओं के लिए छाती फुलाने या नहीं फुलाने की कोई जरूरत नहीं है।
- पुरुषों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना पड़ता है।
- महिलाओं के लिए 15 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ना पड़ता है।
आवेदन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर के आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले जाते हैं आप इसकी जानकारी अपने राज्य के लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं ।
S I चयन प्रक्रिया
पुलिस S I के लिए तीन अलग-अलग चयन प्रक्रिया रखी गई है।
- पहले लिखित परीक्षा होती है।
- उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता है ।
- उसके बाद साक्षात्कार यानी कि इंटरव्यू भी होता है।
लिखित परीक्षा
जो भी स्टूडेंट पुलिस उप निरीक्षक पद के लिए तैयारी करते हैं उसके लिए लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा होती है जिसमें दो परीक्षा होती है दोनों परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है, तभी उम्मीदवारों को दूसरे चरण में चुना जाता है।
फिजिकल टेस्ट
फिजिकल टेस्ट होता है तो उसमें सिर्फ वही लोग शामिल होते हैं जो परीक्षा में सफल घोषित हुए हो, फिजिकल टेस्ट में आप की लंबाई सीना, वजन आदि जांच किया जाता है व ऊंची कूद, लंबी कूद दौड़ना आदि करवाया जाता है जिसमें आपके प्रदर्शन के गोल अनुसार आपको अंक दिए जाते हैं।
अगर आपके अंदर यह सारी चीज है तो जैसे कि ऊंची कूद, लंबी कूद दौड़ना यह सब कुछ आप में है तो आप पुलिस उप निरीक्षक पद के लिए यानी कि S I बनने के लिए आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
साक्षात्कार
साक्षात्कार यानी कि इंटरव्यू जो स्टूडेंट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए रहते हैं और फिजिकल टेस्ट में भी उत्तीर्ण हुए रहते हैं यानी कि सारी परीक्षाएं पास करने के बाद लास्ट में इंटरव्यू होता है ।
जिसमें अलग-अलग ऑफिसर आते हैं और वह सवाल करते हैं और आपको जवाब देना होता है इसमें आप के प्रदर्शन के अनुसार आपको नंबर दिए जाते हैं इसी प्रकार से सब इंस्पेक्टर बन पाते हैं । इसके बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू होती है।
S I की सेलरी कितनी होती है
चलिए आगे बता देते हैं कि आप की सैलरी कितनी होती है।
- इंस्पेक्टर के लिए 9300 रुपए से लेकर 34800, ग्रेड पे 4600 है।
- सब इंस्पेक्टर के लिए 9300 रुपए से लेकर 34800, ग्रेड पे 4200 रुपए है।
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी कि A S I इनकी सैलरी 9300 रुपए से लेकर 34800 ग्रेड पे 4200, रुपए हैं।
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी कि स्टेनो इनकी सैलरी होती है 9300 रुपए से लेकर 34800, ग्रेड पे 2800 होती है।
S I कैसे बना जाता है यानी कि पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बना जाता है इसके बारे में जो भी महत्वपूर्ण जानकारी थी वह मैंने इस लेख में आप सभी को बता दिया । यदि आप सभी को यह लेख पसंद आये तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें
- Railway all Types of Exam Details in Hindi रेलवे एग्जाम की पूरी जानकारी
- SSC Kya Hai Complete Jankari in Hindi SSC की तैयारी कैसे करें
- Online paise Kaise kamaye|Ghar se Paise kaise kamaye
- Top 10 Youtubers in India 2021 भारत के 10 बड़े YouTubers
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
Pingback: Chanakya Niti Quotes in Hindi जो आपको मालूम होनी चाहिए